राहुल के आरोपों पर रिजिजू का पलटवार




नई दिल्ली: नोटबंदी मामले पर संसद में गतिरोध जारी है। शुक्रवार को भी संसद की कार्यवाही हंगामेदार रही। विपक्षी दलों ने फिर सदन चलने नहीं दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षी दलों ने नोटबंदी के फैसले को गलत बताते हुए सरकार से इसे तुरंत वापस लेने का अनुरोध किया।

गौरतलब है कि राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित होती रही। लोकसभा की कार्यवाही अब 14 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की और सदन में बीजेपी सदस्यों की ओर से किए जा रहे हंगामे पर नाराजगी जताई।

– इससे पहले राहुल गांधी ने नोटबंदी के फैसले को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया।

– राहुल बोले, ‘पीएम मोदी संसद से भाग रहे हैं। मुझे संसद में बोलने का मौका मिले तो पीएम संसद में बैठ नहीं पाएंगे।

– राहुल ने नोटबंदी को ‘बेकार’ फैसला बताया। कहा, यह फैसला केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लिया गया है।

– पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों का केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने जवाब दिया।

– रिजिजू बोले, ‘खुद स्कैम करने वाले किस मुंह से यह आरोप लगा रहे हैं।

– कांग्रेस पार्टी खुद बहस से भाग रही है। चर्चा करने से लगातार भाग रही है। वे लोग चर्चा नहीं करना चाहते, इसीलिए सदन में हंगामा करते हैं।’

– किरण रिजिजू ने कहा, ‘पूरा देश पीएम के निर्णय के साथ है। हम तो हमेशा से बहस चाहते थे।

– कई बार हमने विपक्ष को कहा कि सदन में आकर इस मुद्दे पर बहस कीजिए लेकिन वे लोग बहस से भाग रहे हैं।’

– संसद की कार्यवाही से पहले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। इसमें तमाम दलों ने कहा कि अगर प्रश्नकाल स्थगित कर संसद में बहस कराई जाती है तो वे सदन चलने देंगे।

– टीएमसी नेता इस फॉर्मूले के साथ स्पीकर से भी मिले, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला।

– संसद की हंगामेदार शुरुआत हुई तो बीजेपी के सदस्यों ने कांग्रेस के सांसदों से माफी मांगने को कहा।

– बीजेपी का कहना था कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विपक्षी सदस्यों के रवैए पर सवाल उठाया है तो विपक्ष को माफी मांगनी चाहिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *