उत्तराखंड में मिले 222 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज




नवीन चौहान
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बावजूद अभी सावधानी और अधिक बरतनी होगी। रविवार को भी उत्तराखंड में 222 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए उत्तरखंड राज्य में 222 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। अब तक राज्य में कोरोना संक्रमित 62550 मरीज मिल चुके हैं। जबकि अभी तक 57101 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य में ठीक हो चुके हैं। इस समय पूरे प्रदेश में 3914 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश में 1027 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

प्रदेश सरकार लगातार अभी भी राज्य की जनता से अपील कर रही है कि वह किसी तरह की लापरवाही कोरोना से जारी जंग में न बरते। घर से बाहर निकलते समय मॉस्क का जरूर इस्तेमाल करें। बाहर रहते समय समय पर अपने हाथ धोते रहे या उन्हें सैनेटाइज करते रहे। बिना जरूरत के घर से बाहर निकलने से बचने की अपील की जा रही है। घर से बाहर बाजार और प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बनती तब तक सावधानी ही कोरोना से बचाव है। इसलिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मॉस्क का इस्तेमाल करते रहना है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *