सीबीएसई परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र तैयार, गुरूवार को पहला पेपर




मेरठ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू हो रही हैं। जनपद में ये परीक्षा 118 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। उसमें केंद्रीय विद्यालय, आर्मी पब्लि​​क स्कूल, जवाहर विद्यालय व दो अन्य विद्यालयों और 111 सीबीएसई स्कूलों को केंद्र बनाया गया है।

 दीवान पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एचएम राउत को परीक्षा के लिए समन्वयक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में 1441 रेग्युलर और 9 प्राइवेट छात्र परीक्षा देंगे। 12वीं की परीक्षा में 10,552 रेग्युलर व 990 प्राइवेट छात्र बैठेंगे। जिसमें 12,992 छात्र परीक्षा देंगे।

 पुलिस और उड़नदस्तों की निगरानी में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में छात्रों की ही यूनिफार्म पहनकर और आईकार्ड लेकर आने पर ही केंद्र में एंट्री मिलेगी। केंद्रों पर छात्रों की संपर्क सूत्र से संबधित विद्यालय की ओर से उपलब्ध किए गए हैं। परीक्षा में 9 बजकर 45 मिनट पर केंद्र में प्रवेश मिलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *