नवीन चौहान, हरिद्वार। जिस्मफरोशी के धंधे का सरगना सहारनपुर का सलीम हैं। आरोपी सलीम पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है। इस सरगना ने जिस्मफरोशी के धंधे को अंजाम देने के लिये होटल को बदल लिया है। लेकिन सिविल लाइन कोतवाली की प्रभारी साधना त्यागी ने आरोपी सलीम के रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस गिरफ्त में आई युवतियां सहारनपुर और स्थानीय बताई जा रही है। जबकि युवक रूड़की और आसपास के इलाकों के है। पुलिस की पूछताछ जारी है।
युवतियों को जिस्मफरोशी के धंधे में उतारने वाला सहारनपुर के सलीम ने इस बार अपना ठिकाना बदल लिया। सलीम ने रूड़की के पुराने होटल को बदलकर दूसरे होटल को नया ठिकाना बनाया। लेकिन सिविल लाईन कोतवाली प्रभारी साधना त्यागी की मुस्तैदी ने सलीम की योजना को विफल कर दिया। होटल के कमरे में पांच युवक और युवतियों की सूचना इंस्पेक्टर साधना त्यागी को लग गई। उन्होंने बिना देरी किये सूचना पर होटल के कमरों में छापा मार दिया। होटल के कमरे से पांच युवक और युवतियों को रंगेहाथों दबोच लिया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से जानकारी हासिल कर सेक्स के कारोबार के सरगना आरोपी सलीम के खिलाफ सबूतों को पुख्ता कर रही है। जल्द ही सलीम पुलिस की सलाखों के पीछे होगा।
जिस्मफरोशी के धंधे का सरगना सलीम ने बदला ठिकाना, जानिए पूरी खबर



