महिला प्लाटून कमांडर की दबंगई, पीड़ित पहुंचे मंत्री दरबार, देखिये वीडियो




नवीन चौहान, हरिद्वार। होमगार्ड् विभाग की प्लाटून कमांडर कमला पांडेय की दंबगई से परेशान शहर के पीड़ितों ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मदद की गुहार लगाई हैं। पीड़ितों की शिकायत पर मंत्री मदन कौशिक ने आलाधिकारियों को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिये हैं। महिला होमगार्ड् की दबंगई का आलम ये है अर्द्वकुंभ मेले में लेनदेन को लेकर उसकी जांच भी हुई। उसका स्थानांतरण जनपद रूद्रप्रयाग हुआ लेकिन महिला होमगार्ड् से अपना स्थानांतरण रूकवा लिया हैं।


उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने पीड़ितों की समस्याओं का समाधान करने के लिये मंगलवार को अपने निजी आवास पर जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां पर तमाम पीड़ितों ने अपनी निजी और बिजली पानी व कई तरह की समस्याओं को रखा। कुछ समस्याओं का समाधान मंत्री मदन कौशिक ने तत्काल करा दिया। इन समस्याओं के बीच शहर के तमाम लोगों की भीड़ एक होमगार्ड् विभाग की प्लाटून कमांडर कमला पांडेय की शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचे। पीड़ितों ने कमला पांडेय की दबंगई और उत्पीड़न की शिकायत की गई। इस शिकायत पर मंत्री मदन कौशिक का पारा चढ़ गया। उन्होंने तत्काल होमगार्ड् महकमे के  आलाधिकारियों को कमला पांडेय के कारनामों से अवगत कराया। आप ही सुनिये मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियो को फोन पर क्या कहा। उन्होंने कहा कि होमगार्ड् विभाग में कमला पांडेय है इनका क्या गड़बड़ मामला है कि एक तरफ तो शहर के पूरे लोग बैठे है। उन्होंने कहा कि जब रूद्रप्रयाग स्थानांतरण हुआ तो इसके छह माह के लिये रूकवा लिया। पूर्व में भी इस महिला की जांच पुलिस ने की थी। फिर क्या हुआ जो इसको हरिद्वार रोक लिया गया। पूरा हरिद्वार इससे परेशान हैं। अगर कमला पांडेय इतना अच्छा कार्य करती है तो इसे देहरादून मुख्यालय में तैनाती कर दी जाये। उत्तराखंड में सरकारी महकमों की स्थिति की पोल को कमला पांडेय की दबंगई ने खोल दी है। भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद भी अधिकारी कुर्सी पर डटे रहते हैं



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *