न्यूज 127.
कोतवाली बाजपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध 4 किलो 996 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। ऊधमसिंहनगर पुलिस का कहना है कि अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। गिरफ्तार अभियुक्त से उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी की जा रही है।
कोतवाली बाजपुर पुलिस के मुताबिक 9 जुलाई की शाम को केशोवाला रोड पर चेकिंग के दौरान राणा फार्म के पास हाइवे पर एक मोटर साईकिल सवार को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शिशुपाल पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी ग्राम औरंगाबाद पो0ओ0 केशरपुर थाना सिरौली तहसील आंवला जिला बरेली उ0प्र0 बताया।
तलाशी में उसके पास से 4 किलो 996 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बरेली अपने गाँव में कुछ लोगो द्वारा डोडा की खेती की जा रही है। उन्हीं खेतो में से थोड़ा-थोड़ा बीन कर इकट्ठा कर बन्नाखेडा क्षेत्र में बेचने के लिये जा रहा था।