रोडवेज बस अड्डे पर पिस्टल के साथ पकड़ी गई महिला




Listen to this article

न्यूज 127.
एसटीएफ ने रोडवेज बस अड्डे से एक महिला को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमें महिला से पूछताछ में जुटी है। पुलिस के मुताबिक यह घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबार बस अड्डे की है। बताया जा रहा है कि यह महिला मेरठ से यूपी की रोडवेज बस से सवार होकर लखनऊ तक पहुंची थी। यहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बस में सवार महिला को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अवैध पिस्टल और नकदी बरामद हुई। फिलहाल पुलिस टीमें महिला से पूछताछ में जुटी है। महिला यह अवैध पिस्टल कहां से लायी और उसका उद्देश्य क्या था इसकी जानकारी जुटा रही है।