न्यूज 127.
पुलिस जवानों को हरिद्वारा पुलिस के कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सौगात दी है। उन्होंनें सादे समारोह में अमानतगढ़ नवीन हाइटेक पुलिस चौकी और थाना झबरेड़ा में हाईटेक विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश हुए फलदार पौधे भी रोपे।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान एवं अन्य ऑफिसर्स की मौजदूगी में थाना बुग्गावाला की नवनिर्मित पुलिस अमानतगढ़ एवं थाना झबरेड़ा मे बनाये गये हाईटेक विवेचना कक्ष का उद्घाटन करते हुए नवनिर्मित चौकी के प्रांगण में अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ फलदार वृक्ष लगाए।

नवनिर्मित पुलिस में चौकी कार्यालय, जवानों के लिए बैरक, भोजनालय एवं शौचालय युक्त भवन का निर्माण किया गया है। सभी निर्माण कार्य पुलिस कर्मियों की सुविधा को देखते हुए कराए गए हैं। एसएसपी का कहना है कि पुलिस कर्मियों को पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना चाहिए। कहा कि संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी।

देहात क्षेत्र के अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एस.एस.पी. डोबाल द्वारा देहात क्षेत्र के थाना प्रभारियों को आगामी रमजान, होली त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी त्योहार शांति और सौहार्द से संपन्न हो इसके लिए पहले से ही सुरक्षा, शांति व्यवस्था को मजबूत कर लें।