उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड में आज भी कुछ जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की संभावना जतायी गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर समेत चमोली और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी और हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील व भूस्खलन वाले स्थान और नदियों के किनारे अधिक सतर्कता रखने की सलाह दी है।