साढ़े तेरह करोड़ रूपये के गबन में बैंक मैनेजर और महिला कैशियर गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
सरकारी बैंक खाते से करीब साढे तेरह करोड़ रूपये की धोखाधड़ी कर गबन करने के आरोप में उधमसिंह नगर पुलिस ने इंडसंड बैंक के मैनेजर और बैंक की महिला कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है। इस गबन में शामिल अन्य लोगों की जानकारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार बैंक मैनेजर और कैशियर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया जांच के दौरान बैंक कर्मचारियों पर ही मिलीभगत कर सरकारी पैसे में सेंधमारी का अंदेशा हो रहा था। पुलिस ने जब साक्ष्यों और डिजिटल तरीके से जांच की तो कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई। 13.5 करोड के सरकारी धन को फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर गबन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियो को 22 घंटों के भीतर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने पर करीब 7.5 करोड की धनराशि विभिन्न खातों में होल्ड करा दी थी।

इस मामले में दिनांक 02-09-2024 को कौस्तुभ मिश्र सक्षम प्राधिकारी/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, ऊधमसिंहनगर ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण द्वास एन०एच०-74 (सितारगंज काशीपुर अनुभाग) के इण्डसंड बैंक रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर में संचालित CALA USN & PO NHAI NH-74 के संयुक्त बैंक खाता संख्या 201001423472 से फर्जी चैक संख्या 215713, 215714 एवं 215715 की कूटरचना करते हुए अधोहस्ताक्षरी के फजॉ हस्ताक्षर एवं मुहर का प्रयोग से दिनांक 28-08-2024 एवं 31-08-2024 को धनराशि कुल 13.51.46.000.00 रूपये (तैरह करोड इक्कावन लाख छिय्यालिस हजार रूपये) भिन्न भिन्न बैंक खातो में अनाधिकृत रूप से हस्तान्तरित की गयी है। चैकों की धनराशि /चैको के Clearance से पूर्व बैंक के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को किसी प्रकार की सूचना किसी भी माध्यम से नहीं दी गयी है। न हो अन्य निर्धारित प्रक्रियाओं का अनुपालन किया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा FIR NO 232/2024 U/S 318(4), 336(2), 338. 340(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिसके बाद टीम ने इण्डसइन्ड बैंक कर्मचारीयो से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज एवं बैंक कर्मियो से पूछताछ और विवेचना के दौरान अभियुक्त देवेन्द्र सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी बी 69 अपना घर कुण्डेश्वरी रोड थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर जो कि बैंक मैनेजर है और अभियुक्ता प्रियम सिंह पत्नी रजत निवासी म० न० 116/4 आवास विकास नियर LIC ऑफिस थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधमसिंह नगर जो बैंक में कैशियर है कि गिफ्तारी की गयी।

इस अभियोग में सी०सी०टी०वी० फुटेज काल डिटेल, व बैक ट्रान्जेक्शन से जो संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आये है उनकी तस्दीक व गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमें गठित है जिनके द्वारा तलाश की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *