न्यूज127
गुरूकुल कांगड़ी समविश्वव़िद्यालय के पांच छात्रों पर गोली चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्र के हाथ में गोली लगी है। जबकि छात्रों के दोनों गुटो में पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है। घटना कनखल थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नीरज यादव गुरूकुल कांगड़ी में में वीपीईएस तृतीय वर्ष का छात्र है। आरोप लगाया कि 14 अप्रैल को अपने मित्र आकाश कुमार के साथ गुरूदत्त हॉस्टल जा रहे थे। तभी अचानक तीन बाइक आई और प्रत्येक बाइक पर तीन—तीन लोग सवार थे। जिसमें एक बाइक पर सूर्य प्रताप राणा सवार था। जो कि गुरूकुल में एमए योगा का छात्र है। आरोप है कि सूर्य प्रताप ने नीरज यादव को देखते ही गोली देते हुए गोली मारने का आदेश दिया। इतना कहते ही अलग—अलग हथियारों से तीन राउंड फायर आकाश के ऊपर झोंक दिए। किसी तरह मौके से बचकर जान बचाई। गोली मारने वालों में सूर्य प्रताप राणा,प्रथम राणा,तुषार चौधरी, विशु चौहान उर्फ काली, विशाल भारद्धाज और चार अन्य शामिल है। पुलिस ने नीरज यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रकरण की विवेचना में जुट गई है।
गुरूकुल कांगड़ी के पांच छात्रों पर मुकदमा दर्ज, गोली चलाने का आरोप


