मरने के लिए जिस नवजात शिशु को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका उसके ​लिए पुलिस बनी मसीहा




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निर्दयी मां बाप ने अपने नवजात शिशु को रेलवे ट्रैक के किनारे मरने के​ लिए छोड़ दिया। लेकिन इस मासूम की जान बचाने के लिए ईश्वर अपने दूत के रूप में एक श्रद्धालु को भेज दिया। जिसकी नजर इस नवजात शिशु पर गई उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस इस नवजात के लिए मसीहा बनकर सामने आयी और उसे तत्काल उपचार दिलाकर उसका जीवन बचाया।
घटना भीमगोडा स्थित प्राचीन काली मंदिर के पास की है। यहां मंदिर में दर्शन करने पहुंचे एक श्रद्धालु की नजर रेलवे ट्रैक के पास प्लास्टिक की पन्नी में लिपटे एक नवजात शिशु पर गई। इस दौरान उसके रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकठ्ठा हो गए। उन्होंने शिशु को उठा ​लिया और हरकी पैडी चौकी पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे और नवजात को महिला अस्पताल पहुंचाया। जहां शिशु का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है। स्थानीय लोग इसे मां काली का चमत्कार मान रहे हैं। उनका कहना है कि एक मां ने अपने लाल को मरने के लिए छोड़ दिया, लेकिन मां काली ने उसकी जान बचा ली। चौकी प्रभारी ने बताया कि बाल संरक्षण समिति को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है। अब आगे की कार्रवाई समिति करेगी।