एक हाथ में माइक दूसरे में रंगों की पिचकारी,
बड़ी मुसीबत भाई पत्रकार कैसे खेले होलीं
पत्रकारों की एक समस्या एक बड़ी आस,
जब जब आए त्योहार तब तब मन उदास।
सब मनाएं होली और पत्रकार खबर ढूंढकर लाए,
टिक्की, भल्ले, चाट समोसे सामने और पत्रकार भूखा जाए।
बुरा ना मानो होली है, जो घर से नहीं निकल सकते वो घर पर होली का ले आनंद, जो निकले घर से वो रंगों से हो सरोबार, हम निकले होली की कवरेज पर, आप सब मनाओ अपना त्योहार ।
हमारे फेसबुक पेज पर आज होली की लाइव कवरेज भी देखते रहें, शहर के अधिकांश हिस्सों से आपकों हम दिखाएंगे होली की लाइव कवरेज।
होली की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
आपका अपना रिपोर्टर www.news127.com