न्यूज 127.
डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन बड़ी घोषणा हरिद्वार में की है। यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में बाबा साहब के सपनों को साकार करने का कार्य किया जा रहा है। सभी के लिए समान अधिकार लागू करने के पक्ष में बाबा साहेब थे, संविधान में कही गई है समतामूलक समाज के स्थापना की बात। उन्हीं के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया गया है।

प्रदेश में यूसीसी लागू करने पर आज अंबेडकर जयंती पर हरिद्वार की जनता ने सीएम धामी का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में मंच से घोषणा करते हुए कहा कि हरिद्वार में बाबा साहेब समरसता स्थल का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा समाज सुधारकों के नाम पर बहुउद्देशीय भवन बनाए जाएंगे। स्कूल कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कराकर बाबा साहेब ओर भारतीय संविधान के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी।

बतादें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक ऐसा साहसिक कदम उठाया है, जो भारतीय संविधान की मूल भावना को धरातल पर उतारने वाला साबित हो रहा है। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जिस समतामूलक समाज की कल्पना की थी, उसमें सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के एक समान अधिकार और कानून मिलने की बात कही थी, जिसे सीएम धामी ने यूसीसी के रूप में धरातल पर उतारा है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है, जिसने पूर्ण रूप से UCC को लागू कर एक ऐतिहासिक शुरुआत की है। यह सिर्फ एक कानूनी निर्णय नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की ओर बढ़ा एक क्रांतिकारी कदम है।