सीएम ने किया एतिहासिक काम, जनता करेंगी सम्मान, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 12 मई को रानीपुर विधानसभा के जगजीतपुर क्षेत्र में करीब 17 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त क्षेत्रवासियों के लिए कुछ नई घोषणाएं भी की जा सकती हैं। वहीं फ्रेगमेंट की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री का अभिनन्दन करेंगे। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने प्रस्तावित 12 मई के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के अभिनन्दन कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हजारों परिवार जमींदारी भू विनाश अधिनियम के चलते प्रभावित हो रहे थे। जमीन का स्वामित्व होने के बाद भी उस समपत्ति का मालिकाना हक उन्हें नहीं मिल पा रहा था, लेकिन इसी अधिनियम के चलते रानीपुर विधानसभा के करीब ढ़ाई हजार परिवार एक दशक से समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने इस समस्या की ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया और जनहित में समस्या को दूर करने की मांग की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रानीपुर विधानसभा के ढ़ाई हजार परिवारों को इस समस्या से निजात दिलाकर बड़ी राहत दी है। क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनन्दन कार्यक्रम जगजीतपुर के फुटबाल ग्रांउण्ड में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कार्यकर्ता अजय कुमार, बबली, विपिन शर्मा, नवीन राजवंश, विवेक कश्यप, चमन चौहान, मोहित वर्मा, अमित वालिया,, नवजोव वालिया, लोकेश पाल, लव शर्मा, संजय सिंह, सूबे सिंह, मनोज परलिया और प्रसाद चौधरी जुटे हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *