DAV सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ विद्यारम्भ संस्कार




नवीन चौहान.
डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में प्रतिवर्ष की भांति विद्यालय की कक्षा नर्सरी में प्रवेश लेने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी आमन्त्रित किया गया। वैदिक परम्परानुसार विद्यालय में हवन का आयोजन कर उस निर्विकार प्रभु से इन बच्चों के सुखद भविष्य की कामना की गई तथा विद्यारम्भ संस्कार किया गया।

विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ‘सुखी बसे संसार सब’ प्रार्थना के सुंदर गायन ने इस यज्ञ में एक संगीतात्मक आहुति का काम किया। विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। बच्चा विद्यालय में आते ही विद्यार्थी बन जाता है, जहाँ उसे ज्ञानार्जन करना है। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ विद्यालय में बच्चा कुछ और बातों को भी सीखता है।

जैसे, अपने सहपाठियों से मिल-जुल कर रहना, शारीरिक एवं मानसिक दृढ़ता के साथ-साथ खेल भावना का विकास, मनुष्य एवं प्रकृति के प्रति स्नेह भावना, अध्यापकों एवं बड़ों के प्रति सम्मान की भावना, अपनी सभ्यता एवं संस्कृति के प्रति सम्मान एवं उसकी रक्षा, समाज एवं देश प्रेम, इन सभी भावनाओं का विकास भी विद्यालय में होता है। माता-पिता को भी स्कूल में सिखाए गए पाठ तथा व्यवहारिक शिक्षा का सम्मान करते हुए बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के प्रेरणा देनी चाहिए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने कहा कि बच्चा अपने माता-पिता को छोड़कर विद्यालय में ज्ञानार्जन के लिए आता है। अपने घर एवं माता-पिता से दूर हुए इन छोटे-छोटे बच्चों को हमारे विद्यालय की अध्यापिकाएं बड़ी ही कुशलता से सम्भालती हैं, उन्हें प्यार एवं दुलार से कक्षा में बैठना सिखाती हैं, शिष्टाचार सिखाते हुए खेल-खेल में उनकी शिक्षा आरम्भ होती है।

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे बच्चा बड़ा होकर विद्यालयी शिक्षा पूर्ण कर जब जाता है तो उसके सभी शिक्षकों को यह आशा एवं विश्वास होता है कि उनका विद्यार्थी जीवन में अवश्य ही एक अच्छा इंसान एवं सफल व्यक्ति बनेगा। उन्होने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्री-प्राइमरी कक्षाओं की सुपरावाइज़री हैड कुसुम बाला त्यागी ने वहाँ उपस्थित सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए बच्चों को अपना प्रेम एवं आशीर्वाद दिया। प्रसाद वितरण के पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *