कुख्यात संजीव जीवा के तीन गुर्गे गिरफ्तार, कारोबारी से मांगी रंगदारी




नवीन चौहान
वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के तीन गुर्गो को पुलिस ने रंगदारी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस तीन लाख की नकदी व लेनदेन का रजिस्टर व 49 ब्लैंक चैक बरामद किए गए है। पुलिस ये जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि किन—किन लोगों से रंगदारी वसूली गई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि 27 सितंबर 2019 को पीड़ित ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। बताया​ कि वह 2014 से रेलवे स्टेशन पर पार्सल का कार्य कर रहा है। जनवरी 2019 में उसको संजीव जीवा उर्फ माहेश्वरी के नाम से धमकी देते हुए निखिल ठाकुर उर्फ निक्की,विक्की ठाकुर तथा राहुल दीक्षित ने जबरन डरा धमकाकर उगाही शुरू कर दी। इनके द्वारा उससे आय का 30 फीसदी उगाही में लिया जाने लगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की कुंडली को खंगालने लगी। सीआईयू की टीम आरोपियों की लोकेशन पर नजर रखने लगी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक काले रंग की स्कारर्पियो में निखिल ठाकुर उर्फ निक्की, विक्की ठाकुर और राहुल दीक्षित ऊंचा पुल के पास ज्वालापुर में आने वाले है। पुलिस ने सूचना मिलते ही घेराबंदी के लिए जाल बिछा दिया। पुलिस काले रंग की स्कारर्पियो कार को रोका तो तीनों व्यक्ति कार में सवार थे। कार की तलाशी ली गई तो तमंचा, कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ।​ एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि जनपद में जनता को सुरक्षा का वातावरण दिया जायेगा। रंगदारी जैसा कोई भी कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ​आरोपी निक्की ठाकुर और विक्की ठाकुर पर हत्या का पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है। इन्होंने किन—किन लोगों से रंगदारी ली है उसकी जानकारी जुटाई जायेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *