डाक कांवड़ियों का उमड़ा रैला, सीटी बजाते भोले को मनाते निकल रहे कांवड़िये, देंखे वीडियो




नवीन चौहान
हरिद्वार में डाक कांवड़ वाहनों का जनसैलाब उमड़ गया है। शिवभक्त कांवड़िये दो पहिया और चौपहिया वाहनों पर सवार होकर सीटी बजाते हुए हरकी पैड़ी की तरफ कूच कर रहे है। कांवड़ियों की भारी भीड़ के चलते जगजीतपुर लक्सर मार्ग पर वाहन रेंग—रेंग कर चल रहे है। जिनको बैरागी कैंप पार्किंग की तरफ भेजा जा रहा है। वही हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे पूरी तरह से कांवड़ियों के अधिकार क्षेत्र में है। कनखल, बैरागी कैंप पार्किंग स्थल पूरी तरह पैक हो गए हैं।
भगवा रंग से रंगी तीर्थनगरी हरकी पैड़ी और उसके आसपास का इलाके में कांवड़िये ही नजर आ रहे है। बम—बम भोले के जयकारे और भगवा वस्त्रों में शिवभक्त कांवड़ हरिद्वार की तरह कूच करते दिखाई पड़ रहे है। हरिद्वार से ऋषिकेश तक शिवभक्त कांवड़ यात्रियों का रैला टूट नहीं रहा है। शनिवार की रात्रि से शुरू हुई कां​वड़ियों की अप्रत्या​शित भीड़ ने पुलिस के आंकलन को गलत साबित कर दिया है। पुलिस प्रशासन तीन करोड़ कांवड़ियों के आने का अनुमान लगाए हुए था। लेकिन कांवड़ियों की भीड़ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। डाक कांवड़ वाहनों के आने व पैदल कांवड़ यात्री की वापसी का क्रम भी तेज होने से हरिद्वार में भारी भीड़ बढ़ चुकी है। वैरागी कैंप में डाक कांवड़ वाहनों को खड़ा किए जाने के बाद कांवड़ यात्री वहां से पैदल हरकी पैड़ी जा रहे हैं। इससे हाईवे पर भी भारी भीड़ हो गई है। पूरा हाईवे बस कांवड़ यात्रियों से भरा हुआ है। स्थिति यह है कि हरिद्वार से ऋषिकेश तक के करीब 25 किलोमीटर रास्ते में कांवड़ यात्रियों की भीड़ टूट नहीं रही है। क्रमबद्ध यह भीड़ लगातार चल रही है। इसमें पैदल के साथ डाक कांवड़ वाहन भी हैं। फिलहाल हरिद्वार में कांवड़ मेला शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाए चाक चौबंद है। छिटपुट झड़प को छोड़ दें तो पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरस्त है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *