जिलाधिकारी सी रविशंकर ​को मिली पेशवाई मार्ग में खामियां तो 24 घंटे में दुरस्त करने का अल्टीमेटम





नवीन चौहान
कुंभ पर्व 2021 के आयोजन को सफल बनाने में जुटे जिलाधिकारी सी रविशंकर को पेशवाई मार्ग में तमाम खामियां मिली। किसी स्थान पर तार लटके मिले तो किसी स्थान पर सड़क खराब मिली। गडढ़े और गंदगी जगह—जगह देखने को मिली। पेड़ों की शाखाएं पेशवाई मार्ग में बाधक दिखाई दी। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेशवाई मार्ग में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नही होनी चाहिए। धर्मगुरूओं के साक्षात दर्शनों का लाभ स्थानीय जनता को भी मिलना चाहिए। पेशवाई मार्ग की तमाम सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए।
सोमवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान,अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, नगर निगम कमिश्नर जयभारत सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय सहित तमाम विभागों के अधिकारियों ने पेशवाई मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सी रविशंकर और प्रशासनिक टीम ने पांडेवाला, ज्वालापुर, तुलसी चौक, एसएम डिग्री कालेज मार्ग, कनखल बड़ा अखाड़ा, नया अखाड़ा उदासीन मार्गो का निरीक्षण किया। इस दौरान साधु संतों से निर्माण, मरम्मत, साफ-सफाई ट्रैफिक व्यवस्था आदि पर अखाड़ा पदाधिकारियों से वार्ता की। निरीक्षण के दौरान निरंजनी अखाड़ा के महंत रविन्द्र पुरी से भी विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी सी ​रविशंकर से वार्ता के बाद संतों ने संतुष्टि जाहिर की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *