टस्कर हाथी एक बार फिर भेल की सड़कों पर, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, 

हरिद्वार। भेल में टस्कर हाथी ने एक बार दस्तक दे दी है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगलों से विचरण करते हुये टस्कर हाथी ने भेल क्षेत्र की ओर रूख किया है। वन विभाग व भेल प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। हाथी भेल के मेन अस्पताल के समीप के जंगल में बताया जा रहा है। उस पर वन विभाग पल पल नजर रख रहा है। बताते चले कि पूर्व में जनवरी माह में भेल क्षेत्र में टस्कर हाथी जनता को खूब परेशान किया था। कई लोगों को घायल किया तथा कई मौत के मुंह से बचकर निकले थे। जिसको बाइ में बहुत प्रयासों के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ा था। इस हाथी को कॉलर पहनाया गया था जिससे इसकी लोकेशन विभाग को मिलती रहे। वन विभाग और भेल सम्पदा विभाग के अनुसार इस हाथी की लोकेशन हाल ही में भेल के आसपास जंगल में मिली है। यह हाथी कभी भी भेल कालोनी की सड़क पर आ सकता है। डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि हालांकि वे हाथी के मूवमेंट पर हर वक्त नजर रखे हुए हैं। हाथी की लोकेशन भेल के पास की है, अभी वह जंगल में है। लेकिन वह भेल की ओर भी आ सकता है। सावधानी रखनी आवश्यक है। भेल सम्पदा विभाग के अधिकारी संजय पंवार ने इस बात की पुष्टि की है। अपील की कि लोग सावधानी से बाहर निकलें। कोई भी बात होने पर तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें। सूत्रों के अनुसार बुधवार को भेल प्रशासन इस बाबत सूचना के जरिये अपने कर्मचारियों को सचेत भी करेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *