न्यूज 127.
उत्तर प्रदेश के मथुरा से नकली ईडी की टीम द्वारा एक व्यापारी के यहां रेड डालने पहुंचने का मामला सामने आया है। व्यापारी को शक हुआ तो नकली टीम के सदस्य उसके साथ खींचातानी करने लगे। व्यापारी ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग निकले। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
थाना गोविंद नगर इलाके की पॉश कॉलोनी राधा ऑर्चिड़ की यह घटना बतायी गई है। जानकारी के अनुसार एक महिला, एक दरोगा सहित 4 लोग सर्राफा व्यापारी के घर पहुंचे।
उन्होंने अपने आपको ईडी डिपार्मेंट से बताते हुए घर की तलाशी लेने की बात कही। व्यापारी ने जब उनके द्वारा दिखाया गया तलाशी वारंट पढ़ा तो उसे टीम पर शक हुआ। उसने टीम में शामिल कथित दरोगा से जब थाने का नाम पूछा तो वह सकपका गया। व्यापारी ने घर की तलाशी देने से मना कर दिया तो टीम में अधिकारी बनकर आया युवक उसके साथ खींचतान करने लगा। व्यापारी शोर मचाते हुए घर से बाहर निकल आया। शोर शराबा सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर कथित ईडी की टीम के लोग वहां से चलते बने।
उनके जाने के बाद पीड़ित व्यापारी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटायी। एसएसपी ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश आरोपियों का पता लगाने के लिए दिये। पुलिस टीम सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।