न्यूज 127.
गाजियाबाद पुलिस ने 12 लाख की टप्पेबाजी के आरोप में तीन पुलिस कर्मियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पुलिस कर्मियों में एक डायल 112 में तैनात है जबकि दो अन्य सिपाही हापुड़ और आगरा में तैनात है।
जानकारी के अनुसार मेरठ के डॉक्टर के साथ मंगलवार रात साढ़े 12 लाख रुपये की टप्पेबाजी की घटना का खुलासा किया गया है। डॉक्टर ने अपने साले से रकम ऐंठने के लिए साजिश रची। मामले में पुलिस ने तीन पुलिसकर्मी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें आगरा, हापुड, गाजियाबाद के सिपाही हैं। गिरफ्तार सिपाहियों में गाजियाबाद डायल 112 में तैनात सिपाही संजय, आगरा में तैनात सिपाही सचिन शर्मा, हापुड़ में तैनात सिपाही अनिल हैं।