डीएम ने पकड़ा फर्जीवाड़ा- दुबई में बैठे व्यक्ति के लाईसेन्स पर हरिद्वार में चल रहा था मेडिकल स्टोर




नवीन चौहान

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने रानीपुर मोड़ स्थित आर्या मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर भारी अनियमितताओं को पकड़ा है। मेडिकल स्टोर का लाईसेंस जिस व्यक्ति के नाम से जारी किया गया है वह पिछले 6 साल से दुबई में रह रहा है। डीएम ने मेडिकल स्टोर को सील कर स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिये है। बुधवार दोपहर को जिलाधिकारी दीपक रावत मेडिकल स्टोर पर पहुंच गये। डीएम ने मेडिकल स्टोर पर मौजूद कर्मचारी से लाईसेन्स दिखाने को कहा। कर्मचारी घबरा गया और हड़बड़ाने लगा । कर्मचारी ने स्टोर चलाने वाले डॉ आर डी शर्मा को फोन कर बुलाया। जिलाधिकारी दीपक रावत ने जब आर डी शर्मा से बात की तो पता चला कि लाईसेन्स जलालूखान के नाम से जारी है। जब एसडीएम मनीष सिंह ने जलालू खान से बात की तो पता चला कि वह पिछले 6 सालों से दुबई में रह रहा है और यह लाईसेन्स किराए पर दिया है। डीएम ने मेडिकल स्टोर के दवा रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर को भी खंगाला और कब्जे में ले लिया। मेडिकल से कुछ प्रतिबन्धित दवाईयां भी बरामद हुई है। डीएम ने तत्काल मेडिकल स्टोर को सील करने के आदेश जारी कर दिए।
इसी के साथ डीएम ने एक शर्मा डेन्टल क्लीनिक पर भी छापेमारी की। डेन्टल क्लीनिक में कई एलोपैथिक दवाईयां मिली जबकि डॉक्टर ने बीएएमएस की डिग्री ली हुई है। डॉ ने बताया कि उसका बेटा भी डॉक्टर है। इस पर जिलाधिकारी ने उनको अपनी डिग्रियां लेकर कैम्प कार्यालय में बुलाया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *