कोविड वैक्सीन लगने के बाद आ सकता है बुखार, लेकिन……





नवीन चौहान

कोविड वैक्सीनेशन के बाद आपको हल्का बुखार आ सकता है। लेकिन घबराने की कोई बात नही है। एक पैरासीटामोल की गोली आप ले सकते है। हरिद्वार में कोविड वैक्सीन के बेहतर रिजल्ट रहे है। वैक्सीनेशन के बाद सभी लोग बिलकुल स्वस्थ है। चिकित्साकर्मियों के वैक्सीनेशन के बाद अब प्रथम पंक्ति में कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह सभी विभागों के लोग कुंभ मेला पर्व में तैनात है। जिसमें सभी कार्मिकों, पुलिसकर्मियों, ​पत्रकारों का वैक्सीनेशन चल रहा है।


मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके झा ने न्यूज127 से खास बातचीत के दौरान बताया कि 10 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। वैक्सीनेटर स्टॉफ नर्स, सहयोगी स्टॉफ अच्छे तरीके से कार्य कर रहे है। कुंभ की चुनौती को देखते हुए फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन को जल्द संपन्न कराना है। हरिद्वार में कोरोना की चुनौती थी। प्रत्येक दिन 600 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आ रही थी। लेकिन जैसा आपको विदित होगा कि कल 15 फरवरी को एक भी मरीज संक्रमित नही पाया गया। उन्होंने पूरी टीम को श्रेय देते हुए सभी का धन्यवाद दिया। डॉ झा ने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखना है। वैक्सीनेशन के बेहतर परिणाम आ रहे है। वैज्ञानिकों के सफल प्रयास से वैक्सीन मिल पाई है। यह एकदम सुरक्षित है। वैक्सीनेशन लगने के बाद कुछ देर बुखार आ सकता है। लेकिन डरने की कोई बात नही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिनकी बदौलत देश को सबसे पहले वैक्सीन मिली।बताते चले कि जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों पर कार्य करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके झा ने कोरोना संक्रमण काल की विपरीत परिस्थितियों में बेहतर कार्य किया। तमाम चुनौतियों का सामना किया। संक्रमित मरीजों का अच्छे तरीके से इलाज कराया। अब वैक्सीनेशन अभियान को सफलता पूर्वक संपन्न करा रहे है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया है। इसी के साथ डॉ झा लगातार चिकित्सकों व वैक्सीनेशन टीम का हिस्सा बने सभी कर्मचारियों का लगातार मनोबल बढ़ा रहे है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *