हरिद्वार आबकारी की टीम मुस्तैद, 30 पेटी अवैध शराब बरामद




नवीन चौहान

गणतंत्र दिवस पर आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दी। आबकारी की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर विभिन्न स्थानों से करीब 30 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की। इसके अलावा करीब 20 लीटर कच्ची शराब भी पकड़ी हैं। जबकि एक आरोपी महिला उषा देवी और एक अन्य आरोपी बिरमपाल को गिरफ्तार कर मौके से जमानत दे दी गई है। एक अन्य स्थान से बरामद शराब के भवन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने गणतंत्र दिवस पर्व के चलते जनपद में सभी शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए थे। इसके अलावा जिलाधिकारी दीपक रावत ने आबकारी विभाग की टीम को मुस्तैद रहने और चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देशों का पालन करते हुए आबकारी विभाग की टीम निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सुबह से ही छापेमारी करने जुट गई। मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए आबकारी की टीम ने अलग-अलग स्थानों से देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की। आबकारी की टीम ने रावली महदूद में दबिश दी। रावली महदूर से बिरमपाल को गिरफ्तार किया गया। जबकि शांतरशाह से उषा नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया। इनके अतिरिक्त सलेमपुर में एक बंद मकान से शराब बरामद की गई। इस भवन के स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। आबकारी की टीम कई अन्य स्थानों पर चेकिंग करने निकली। हालांकि कोई आरोपी तस्कर तो हत्थे नहीं चढ़ पाया। भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद करने पर आबकारी विभाग की टीम संतुष्ट दिखाई दी। चेकिंग करने के दौरान आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट, एसआई शैलेंद्र उनियाल, एसआई लाखी राम सकलानी, हेड़ कांस्टेबल उमराव राठौर, कांस्टेबल डिंपल रानी रहे। बरामद शराब के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *