लोकप्रिय डीएम और हरदिल अजीज एसएसपी नहीं कर पाए यह काम, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। जनपद के बच्चों से लेकर जनता के लोकप्रिय जिलाधिकारी दीपक रावत और सादगी के लिये जनता के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके दोनों ही कुशल अफसर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में नाकाम साबित हुये हैं। मादक पदार्थों की तस्करी वाले सौदागर बेखौफ होकर नशीले पदार्थो की ब्रिकी कर रहे हैं। किशोर अवस्था के स्कूली बच्चों को नशे की लत में बुरी तरह फंसाया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। जबकि हकीकत ये है कि नशे की लत को पूरा करने के लिये बच्चे घरों से चोरी तक करने लगे हैं। इन चोरियों की शिकायतें पुलिस थानों तक पहुंचने लगी हैं। बाप बेटे को ही थानों में छोड़कर आ रहे हैं। जबकि पुलिस नशे के सौदागरों को पकड़ने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं बढ़ा रही है।
धर्मनगरी में गत कुछ सालों से मादक पदार्थां की तस्करी के कारोबार में इजाफा हुआ है। स्कूली बच्चों को इस बुरी लत में फंसाने के लिये मीठी गोलियां दी जा रही हैं। एक बार जिस बच्चे ने मीठी गोली का सेवन किया वह उसकी लत में पड़ गया। इस लत को पूरा करने के लिये बच्चे दोस्तों से पैसा उधार ले रहे हैं। इस उधार को चुकता करने के लिये घरों से चोरी कर रहे हैं। जबकि जिलाधिकारी दीपक रावत बच्चों के बहुत प्रेमी कहे जाते है। वह मेडिकल स्टोर और तमाम स्थानों पर लगातार छापेमारी कर सुर्खियां बटोरते हैं। लेकिन हरिद्वार जनपद के बच्चों को मादक पदार्थो की लत को रोकने की दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। डीएम ने ऐसे किसी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जो मादक पदार्थो का सामान ब्रिकी करता है। ऐसे में मादक पदार्थां की ब्रिकी रोकने की जिम्मेदारी एसएसपी कृष्ण कुमार वीके और उनकी पुलिस टीम पर है। जिसके लिये बाकायदा नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया है। नारकोटिक्स सेल की टीम कुछ स्कूलों में जागरूकता अभियान तक हीं सिमट कर रह गई। इस टीम ने एक भी बड़ा खुलासा नहीं किया जो मादक पदार्थों की तस्करी कर बच्चों को बुरी लत में डाल रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि प्रशासन और पुलिस भारत का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को बुरी लत से निकालने के लिये संजीदा नहीं है। मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले माफियाओं के हौसले इसी तरह बुलंद होते रहेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *