लीलापत की मौत हत्या या आत्महत्या, शरीर में मिला जहर




नवीन चौहान, हरिद्वार।
कनखल क्षेत्र में मिले व्यक्ति के शव के प्रकरण में पुलिस हत्या और आत्महत्या में उलझ गई है। उक्त व्यक्ति की किसी ने हत्या की है या वह खुद ही शराब पीने के बाद गिर गया। इस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुये पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर में जहर मिलने की पुष्टि हो गई है। अब पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही कि जहर का सेवन व्यक्ति ने खुद किया था अथवा किसी ने उसको जहर देकर मारा है। एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ कनखल स्वप्न किशोर सिंह और कनखल थाना प्रभारी ओमकांत भूषण ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच में तेजी दिखाई है। मृतक की पत्नी से भी पुलिस के रडार पर है।


मंगलवार को कनखल जगजीतपुर स्थित मातृ सदन आश्रम से कुछ दूरी पर बने बाग की झोपड़ी में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू कर दी। जगजीतपुर चौकी प्रभारी अनिल बिंजोला ने आसपास के लोगों ने पूछताछ कर मृतक की शिनाख्त जगजीतपुर के रविदास बस्ती निवासी लीलापत 45 के रूप में की थी। शव जिस स्थिति में पड़ा था उसने पुलिस के दिमाग में शक जाहिर कर दिया। जबकि मृतक की पत्नी अपने घर पर थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और प्रकरण की जांच शुरू कर दी। आखिरकार लीलापत किसी साजिश का शिकार हुआ या वह खुद ही शराब पीने के बाद गिर गया। इस बात की छानबीन करने के लिये देर शाम एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ कनखल, एसओ कनखल और जगजीतपुर चौकी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने काफी देर तक माथा पच्ची की और उलझी रही। पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल की छानबीन की और सुनसान झाडि़यों में घूम-घूम कर देखा। घटनास्थल पर बातचीत के दौरान एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। जिसके बाद मौत के पीछे की वजह साफ हो पायेगी। हालांकि मृतक के शरीर पर बाहरी रूप से कोई चोट का निशान दिखाई नहीं दे रहा था। लेकिन बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लीलापत के शरीर में जहर की पुष्टि होने के बाद पुलिस फिर उलझकर रह गई। कनखल एसओ ओमकांत भूषण ने बताया कि मृतक ने जहर का सेवन खुद किया था या किसी ने दिया है इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *