मौज मस्ती व अय्याशी के लिए करते थे बाइक चोरी, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। बाइक और ई-रिक्शा की बैटरी चोरी कर पुलिस की नाक में दम करने वाले शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो मोटर साइकिल और चार बैटरी बरामद की गई हैं। आरोपियों में एक रिटायर्ड सैनिक का पुत्र है, जबकि एक आटो चालक का पुत्र है और एक का पिता टेली लगाता है। सभी आरोपी मौज मस्ती के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र निवासी जनक सिंह, महसर अली और नरेश नरूला ने तहरीर देकर ई-रिक्शा और ट्रैक्टर की बैटरी और बाईक चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज कर लिया। पुलिस चोरों की सुरागकशी में लग गई। पुलिस की टीम रैगुलेटर पुल के पास चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान तीन संदिग्ध युवक पुलिस को दिखाई दिए। पुलिस ने तीनों को पकड़कर पूछताछ की तो वह सकपका गए। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने मोटर साइकिल और बैटरी चोरी करने की बात कबूली। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नामों का खुलासा किया। आरोपियों की निशानदेही पर दो बाईक व चार बैटरी बरामद की हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में एसएसआई जगमोहन रमोला, एसआई ध्वजवीर सिंह, एसआई सत्येन्द्र नेगी, एसआई नितेश शर्मा, कां.सत्येन्द्र, वीरेन्द्र, भूपेन्द्र व आशीष शामिल थे।
पकड़े गए शातिर चोर
सोनू भट्ट पुत्र ऋषि प्रसाद निवासी शिवालिक नगर
कार्तिक पुत्र गंगा प्रसाद निवासी ललतरौ पुल हरिद्वार
विशाल ऊर्फ गणेश पुत्र राजेन्द्र धीमान निवासी जगजीतपुर कनखल
धर्मवीर पुत्र छग्गा राम निवासी मौहल्ला तेलियान ज्वालापुर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *