न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों को क्रम में फायर स्टेशन टीमों ने हरिद्वार नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर आबादी क्षेत्र अवैध रूप से लगाई गई पटाखा दुकानों के संचालकों को नोटिस थमाए हैं।
दुर्घटना की संभावनाओं को कम करने के लिए पटाखे के अवैध दुकानों के संचालकों व प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन न करने वालों को तत्काल नोटिस थमाए गए एवं निर्देशित किया गया कि निर्धारित स्थान पर ही पटाखा मार्केट लगायें। निर्धारित स्थलों पर लगाई गई पटाखों की दुकानों पर स्थापित अग्निशमन यंत्रों को जांचते हुए सम्बन्धित संचालकों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों/ फायर एक्सटिंग्विशर को सही दशा में रखने के साथ ही रेत, बालू, पानी आदि संसाधन रखने के भी निर्देश दिए गये।
विस्फोटक श्रेणी में आने के कारण पटाखा भंडारण आबादी क्षेत्र से दूर रखने हेतु भी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। हर तहसील में नियुक्त अग्निशमन अधिकारी को वहां का नोडल अधिकारी भी बनाया गया है जो किसी भी दुर्घटना के होने की स्थिति में तत्काल रिस्पांस करना सुनिश्चित करेंगे।