न्यूज 127.
मंगेतर से हुई कहासुनी के बाद एक सिपाही ने पुलिस चौकी के भीतर ही खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए।
घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की है। जानकारी के अनुसार सिपाही का नाम कपिल है। वह मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग मुरादाबाद में है।
बताया जा रहा है कि अगामी 10 नवम्बर को उसकी रिंग सेरेमनी वंदना नाम क़ी महिला कांस्टेबल से होनी है। वंदना भी यूपी पुलिस में है और वह भी कपिल के साथ तैनात थी। बताया जा रहा है कि जिस समय वारदात हुई तब वंदना भी वहां मौजूद थी। कहासुनी के बाद कपिल ने खुद को गोली मार ली। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।