बिजली चोरी में अव्वल हरिद्वार का बहादरपुर जट, पांच बिजली चोरों पर मुकदमा





काजल राजपूत
बिजली विभाग की टीम ने ज्वालापुर के बहादरपुर जट गांव में जबरदस्त छापेमारी की। बिजली विभाग की टीम को देखते ही बिजली चोरों में हडकंप मच गया। गांव में अफरा—तफरी मच गई। बिजली चोर कटिया उतारने के लिए दौड़ पड़े। बिजली विभाग के अवर अभियंता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज ​कराया गया है। गांव में बिजली चोरी के मामलों में राजस्व वसूलने गई तहसील प्रशासन की टीम ने करीब एक लाख की राजस्व वसूल कर सरकार के कोष में जमा कराया। बिजली विभाग ने भी करीब डेढ़ लाख का बकाया बिजली बिल वसूल किया और करीब दो दर्जन से अधिक घरों की बिजली काट दी गई।


बिजली विभाग के एसडीओ रूपेश कुमार, जेई वरूण पंवार बहादरपुर जट गांव में शिविर लगाकर बकाया वसूलने गए। लेकिन ​विभाग की टीम की नजर बिजली के खंबों पर गई तो बड़े स्तर पर बिजली चोरी होने का खुलासा हुआ। लाइन मैंन ने केबिल जब्त करने शुरू कर दिए। इसी दौरान तहसील प्रशासन की ओर से संग्रह अमीन राजवीर सिंह, संजीव चौहान, आदेश चौहान आरटी कटने वाले लोगों ने वसूली करने पहुंच गए। तहसील प्रशासन ने एक लाख का बकाया वसूलकर राहत की सांस ली। तो बिजली विभाग की इस कार्रवाई के बाद गांव में सन्नाटे का आलम देखने को मिला।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *