हरिद्वार की बेटी रंजीता ने उत्तर भारत फेडरेशन कप गेम्स में जीता स्वर्ण पदक




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार की बेटी रंजीता ने उत्तर भारत फेडरेशन कप गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर हरिद्वार और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से हरिद्वार के सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है और यह गर्व का पल है।

रंजीता की इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत और लगन का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। यह प्रतियोगिता 13 अप्रैल को देहरादून के टाउन हॉल में संपन्न हुई।

रंजीता की सफलता में मानसी त्रिपाठी का महत्वपूर्ण योगदान है, जो खुद एक कॉमनवेल्थ चैंपियन और विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। साथ ही, कोच सब इंस्पेक्टर उत्तराखंड अमित कुमार का मार्गदर्शन भी उनके लिए सहायक रहा है।

हरिद्वार के लोगों ने रंजीता की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। रंजीता की इस सफलता से हरिद्वार के खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।