न्यूज 127.
सगी बेटी ने अपने दूसरे शौहर के साथ मिलकर सगे पिता के घर ही लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा किया तो पूरा सच सामने आ गया। पुलिस ने महिला उसके दूसरे शौहर और सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की नगदी और अन्य सामान भी बरामद किया है।
हरिद्वार जनपद की कोतवाली गंगनहर पुलिस में सरवर निवासी अंबर तालाब ने अपने घर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसके घर में रखे 90 लाख रुपए चोरी हो गए हैं। पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच की तो खुलासा हुआ कि वादी की बेटी ने इस घटना को अंजाम दिया। बेटी ने पहली शादी से तलाक होने के बाद वर्ष 2023 में घर वालों की मर्जी के बिना अजीम नाम के युवक से दूसरी शादी कर ली थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी पति अजीम जिम ट्रेनर है जिसकी BSM चौक रुडकी के पास 10-15 वर्ष से फूड स्पलीमैंट की दुकान है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अजीम का बिजनेस में बहुत घाटा हो गया था जिस कारण अजीम ने मार्केट से ब्याज में पैसा उठाना पडा और वह मोर्ट कर्ज में दब गया। महिला को पति अजीम के ऊपर चढे कर्जे के बारे में जानकारी थी।
बताया गया कि महिला ने अपने पिता के गोदाम बेचकर लाखों रुपये मिलने की बात अपने पति को बताई थी जिसपर अजीम ने अपनी पत्नी को अपने घरवालों से बात करके पैसों की मदद करने की बात कही जिसपर उसके पिता द्वारा मदद का आश्वासन दिया था। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी पिता ने बेटी को पैसे नहीं दिये। जिसके बाद बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर पिता के पैसे चुराने की योजना तैयार की।
योजना के तहत महिला ने अपने पिता के यहां से मकान की चाबी चुरायी और अपने पति को बुला लिया। चाबी लेने के बाद अजीम अपने ससुर के पुराने मकान में गया जहां से उसने पैसों का बैग चुरा लिया। चोरी के बाद उसने पैसे अपने भाई वसीम को छिपाने के लिए दे दिये। चोरी की इस रकम से उन्होंने कुछ पैसे खर्च भी कर दिये।