IIFSR News: कृषि प्रणाली संस्थान ने पल्लवपुरम में चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान




Listen to this article

मेरठ।
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम, मेरठ द्वारा आज 30 दिसंबर 2023 को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पल्लवपुरम फेज दो में किया गया। आयोजन में संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त पल्लवपुरम कॉलोनी के निवासी, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों व चौहान मार्केट के व्यापारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में जन-जन की भागीदारी के फल स्वरुप हमारा देश स्वच्छ व साफ सुथरा बनेगा, जिससे लोग स्वस्थ रहेंगे और देश की चहुंमुखी तरक्की होगी।

कृषि प्रणाली संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक व निदेशक प्रतिनिधि डॉ एन. रविशंकर ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि, भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित कृषि प्रणाली व जैविक कृषि प्रणाली मॉडल के अंदर स्वच्छता को बढ़ावा देने की अद्भुत क्षमता है, जिसके माध्यम से हम खेती व घरों से निकले अपशिष्ट पदार्थों का पुनर्चक्रण करके पर्यावरण को स्वच्छ वह साफ सुथरा बना सकते हैं।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ चंद्रभानु, प्रधान वैज्ञानिक ने किया। डॉ राघवेंद्र सिंह एवं डॉ टी.पी. स्वर्णम ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य व विशिष्ट अतिथियों, व सभी प्रतिभागियों ने पल्लवपुरम भेज दो की मुख्य सड़क पर सफाई करके सभी कॉलोनी वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

कृषि प्रणाली संस्थान दिनांक 16 से 31 दिसंबर 2023 के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है जिसके अंतर्गत, सभी कर्मचारियों, किसानों, स्कूली बच्चों व आम-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं अपनी अपनी जिम्मेदारी समझने हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान ग्लोबल सोशल कनेक्ट से रिचा सिंह व अन्य महिला सदस्यों, जयवीर राणा , अजय भराला, एडवोकेट संदीप पांडे, अयोध्या दुबे व सदाराम आदि का सहयोग रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *