लग्जरी गाड़ी में बैठकर चल रहा था आईपीएल में आनलाइन सटटे का धंधा, पुलिस ने किये तीन गिरफ्तार




नवीन चौहान.
आईपीएल में आनलाइन सटटा लगाने के आरोप में कोतवाली गंगनहर व सीआईयू रूड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन सटटे बाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तरा आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लग्जरी कार, व सटटे से संबंधित अवैध सामग्री पकड़ी है।
एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के आदेशों के अनुपालन में एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल व सीओ रुड़की बहादुर सिंह चौहान के निकट पर्यवेक्षण एवं SHO कोतवाली गंगनहर मनोज मैनवाल व प्रभारी सीआईयू रूडकी जहाॅगीर अली के सजग नेतृत्व में कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि/कार्यों की रोकथाम हेतु पुलिस टीम गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा आपसी समन्वय व सूझबूझ के साथ कार्यवाही करते हुए दिनांक 18.04.2021 को वर्तमान में चल रहे IPL क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टा लगाते 03 अभियुक्तगणों
विशाल कथूरिया निवासी आवास विकास कालोनी गंगनहर हरिद्वार, जुल्फिकार निवासी इब्राहिमपुर गंगनहर हरिद्वार, कुर्बान निवासी मदरसे वाली गली रामपुर, गंगनहर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया।
ये तीनों एक फॉर्च्यूनर कार में बैठकर आईपीएल में सटटा लगा रहे थे। इन तीनों को रामनगर सलेमपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से कई हजार रुपये मय आईपीएल सट्टा लगाने में प्रयुक्त 06 मोबाइल फोन 01 आईपीएल सट्टा पर्ची व घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि वह गाड़ी में बैठकर गूगल क्रोम में rocket exch पर आई डी बनाकर ऑनलाइन सट्टा लगवाते हैं तथा फोन से बोली लगवाते हैं और समस्त सट्टे का कार्य फोन से संचालित करते हैं। बीच बीच में गाड़ी की लोकेशन बदल देते हैं जिससे कि पुलिस पकड़ न सके तथा मोटा मुनाफा कमाते हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

1- SHO कोतवाली गंगनहर मनोज मैनवाल
2- SSI देवराज शर्मा
3- CIU इंचार्ज रुड़की जहाँगीर अली
4- सब इंस्पेक्टर मनोज सिरौला
5- हेड कांस्टेबल एहसान अली (CIU)
6- का0 मुकेश जोशी
7- का0 रणवीर सिंह
8- का0 सुरेश रमोला (CIU)
9- का0 कपिल (CIU)
10- का0 महिपाल (CIU)
11- का0 रविन्द्र (CIU)
12- का0 जाकिर (CIU)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *