गंगा नदी में गिर रहे खुले नालों का निरीक्षण, जानिए पूरी खबर




अनुराग गिरी,

हरिद्वार। गंगा प्रेमी रामेश्वर ग़ौर के विगत सप्ताह से चलाए जा रहे गंगा जन जागरण यात्रा का संज्ञान लेते हुए आज अपर जिला अधिकारी(राजस्व) ललित नारायण मिश्रा ने विभिन्न घाटों व स्थलों का मौक़े पर निरीक्षण किया जहां सीवर नाले सीधे गंगा नदी में जा रहे है।  एडीएम ललित नारायण मिश्रा ने गंदे नालों का सीधे गंगा नदी में जाने पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने गंगा जान जागरण अभियान से जुड़े गंगा सेवकों के साथ इन नालो का निरक्षण किया। उन्होंने कहा कि वे अगले कुछ औऱ दिन ऐसे ही अन्य स्थलों व नालों का निरीक्षण कर एक विस्त़ृत रिपोट तैयार करेंगे। ताकि इन नालो को पूर्णतः टेप किया जा सके।


एडीएम नारायण मिश्रा ने आज हरिपुर कलां, प्रेंम विहार चौक स्थित नाला, गीता कुटीर घाट ,सप्तऋषि आश्रम ,परमार्थ निकेतन घाट के समीप सीधे गंगा नदी में जा रहे नालो व गंदगी का निरीक्षण किया। साथ ही होटल, लॉज, गेस्ट हाउस, आश्रम, धर्मशाला आदि से भी गंगा नदी में सीधे जा रहे सीवर, नाली, गंदगी व दूषित पानी वाली जगहों को चिन्हित किया। निरीक्षण उन्होंने गुपचुप तरीके से किया ताकि वस्तुस्तिथि का पता चल सके। शीघ्र ही इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ज़िला अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर रामेश्वर ग़ौर ने विभिन्न नालों व सीवर लाइन के बारे मे प्रशासनिक अधिकारी को अवगत कराया जो सीधे गंगा नदी में समा रहे है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *