न्यूज 127.
रूड़की तहसील में अटल अन्नपूर्णा कैंटीन के संचालन के लिए साक्षात्कार 8 सितंबर को किया जाएगा। यह जानकारी उप जिलाधिकारी रूड़की ने दी।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील रूडकी परिसर में स्थित “अटल अन्नपूर्णा कैण्टीन” के स्वीकृति से 31 मार्च 2025 तक वित्तीय वर्ष 2024-25 में संचालन हेतु साक्षात्कार के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों में से उत्कृष्ट समूह को “अटल अन्नपूर्णा कैण्टीन” हेतु चयनित किया जाना है, जो समूह भिन्न आर्हताऐं रखते हों वे दिनांक 08 सितम्बर 2024 की दोपहर 02:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से (निर्धारित संलग्न प्रारूप पर आवेदन पत्र तहसीलदार कार्यालय रूडकी के नजारत अनुभाग कक्ष संख्या-13 अथवा उप जिलाधिकारी रूडकी कार्यालय के आशुलिपिक कक्ष सं0-01 में सम्पूर्ण विवरण में योग्यता, पता, मोबाईल नम्बर आदि सहित जमा कर सकते है। आवेदन का प्रारूप आवेदक तहसील रूडकी के नजारत अनुभाग कक्ष सं0-13 से निःशुल्क प्राप्त कर सकता है।