हरिद्वार में कुंभ का आगाज, निरंजनी अखाड़े में उत्सव का माहौल, देखें वीडियो




नवीन चौहान
हरिद्वार में कुंभ का विधिवत आगाज हो गया है। धर्म समाज में कुंभ पर्व में स्नान को लेकर खुशी व्याप्त है। 15 साल बाद हरिद्वार कुंभ में निरंजनी अखाड़े में आचार्य महामंडलेश्वर के पद पर स्वामी कैलाशानंद को सुशोभित किया जा रहा है। निरंजनी अखाड़े में सबसे बड़ा उत्सव है। इस उत्सव में देश विदेश के तमाम गणमान्य विद्धान संत, महात्मा,राजनैतिक हस्तियां, मेलाधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल समेत तमाम प्रशासनिक अफसर की मौजूदगी रहेगी।

निरंजनी अखाड़े में आयोजित होने वाले आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी महाराज के सम्मान समारोह स्थल की तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 सालों के बाद पवित्र भूमि में किसी विद्धान संत को आचार्य महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक किया है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि करीब 15 साल पूर्व स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज का जूना अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक किया गया था। 15 वर्षो के बाद स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज निरंजनी अखाड़े के आचार्य महाण्डलेश्वर पद पर विधिवत जिम्मेदारी को संभालेंगे और धर्म का मार्ग प्रशस्त करेंगे। आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के सम्मान समारोह के लिए अखाड़े में विशेष साजसज्जा की जा रही है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पवित्र पर्व के अवसर पर अखाड़े में भव्य रूप से आयोजित पट्टाभिषेक समारोह में सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों, समस्त संत समाज व राजनीति तथा समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का अखाड़े के सर्वोच्च पद आचार्य महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक किया जाएगा। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि भव्य रूप से आयोजित किए जा रहे पट्टाभिषेक समारोह के साथ ही कुंभ का आगाज भी होगा। समारोह में सम्मिलित होने के लिए संतों व श्रद्धालुओं का हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गया है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के आचार्यात्व में निरंजनी अखाड़ा धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
मां मनसा देवी मंदिर के सचिव व निंरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के निरंजनी अखाड़े के आचार्य महाण्डलेश्वर पद पर होने वाले पट्टाभिषेक समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। समारोह में प्रदेश की राज्यपाल, मुख्यमंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई केंद्रीय मंत्रीयों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस दौरान श्रीमहंत रामरतन गिरी, श्रीमहंत ओंकार गिरी, श्रीमहंत लखन गिरी, महंत मनीष भारती, महंत गंगा गिरी, महंत राजेंद्र भारती, महंत नरेश गिरी, महंत नीलकंठ गिरी, महंत राधेगिरी, दिगंबर बलवीर पुरी, दिगंबर आशुतोष पुरी, स्वामी रघुवन, स्वामी मधुरवन, स्वामी रविवन आदि मौजूद रहे। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *