महामहिम राष्ट्रपति के आगमन पर हरिद्वार का यातायात प्लान




नवीन चौहान
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हरिद्वार आगमन को लेकर पुलिस व प्रशासन ने एक्सरसाइज पूरी कर ली है। चप्पे—चप्पे पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने बाकायदा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए रिहर्सल की। जिस दौरान महामहिम के वाहनों का काफिला सड़कों पर गुजरेगा उस वक्त सड़क मार्ग पर अन्य वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी व एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से संजीदा है।
पुलिस प्रशासन की ओर से जारी यातायात प्लान के मुताबिक 4 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक भारी  वाहनों का आवागमन पूर्णया प्रतिबंध रहेगा। जबकि झंडा चौक कनखल से आने वाला यातायात 12 बजे से शाम पांच बजे तक सन्यास रोड़ होते हुए जायेगा। वही शंकराचार्य चौक से कनखल की ओर जाने वाला यातायात 12 बजे से शाम पांच बजे तक सन्यास रोड़ मार्ग से जायेगा। महामहिम के कार्यक्रम के दौरान यातायात कनखल से बंगाली अस्पताल तक ही जायेगा। जबकि दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक बंगाली अस्पताल से बंगाली मोड़, शंकराचार्य चौक से हरिहर आश्रम तक यातायात पूर्णया प्रतिबंधित रहेगा। 12 बजे से 5 बजे तक भगत सिंह चौक से लेकर प्रेम नगर आश्रम चौक के सड़क के दोनों ओर किसी प्रकार के वाहन खड़े नहीं होने दिए जायेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *