Kasturba Gandhi Balika Residential School की प्रभारी वार्डन समेत कई पर गिरी गाज




Listen to this article

न्यूज 127.
देर रात कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से तीन छात्राओं के लापता होने के मामले में डीएम वी.के.सिंह का बड़ा एक्शन सामने आया है। जिलाधिकारी ने विद्यालय की वार्डन और शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी है।

जिलाधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय की प्रभारी वार्डन रीना और पूर्ण कालिक शिक्षिका बिंदिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये हैं। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा नेमपाल सिंह का स्पष्टीकरण मांगा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी सरूरपुर अजय कुमार को हटाया गया और स्पष्टीकरण मांगा गया है।

विद्यालय की सुरक्षा में तैनात दो महिला होमगार्ड को भी हटाया गया और उनकी भूमिका की जांच के आदेश दिये गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बतादें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से लापता तीनों छात्राएं सकुशल बरामद कर ली गई हैं। पुलिस ने तीनों छात्राओं को एक साथ बरामद किया है, ये तीनों छात्राएं कक्षा सात में पढ़ रही हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।