ओखलकाडा ब्लाक के तीनों गांवो को जोड़ा जायेंगा सड़कों से, कुल लागत दस करोड़ सात लाख




सोनी चौहान
क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने ओखलकाडा ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम सभा बासकोटी मे आयोजित कार्यक्रम में पीएमजीएसवाई योजना के अन्तर्गत स्वीकृत पतलिया- जस्यूडा 3.58 किमी, ढोलीगांव-धैना 12.75 किमी कुल 16.33 किमी सड़क कुल लागत 10 करोड़ 07 लाख का वैदिक मंत्रो के बीच शिलान्यास किया।


कार्यक्रम में अजय भट्ट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई द्वारा प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना चलाई गयी थी। इसका मुख्य उद्देश्य गाॅव—गाॅव को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ना है। विकास की धारा गांवो तक पहुॅच सके। उन्होने कहा कि शिक्षा, स्वाथ्य जैसी मूलभूत सेवाये सड़को के माध्यम से हीे जनता तक पहुॅची है, इसलिये गांव को सड़को से जोडना प्रथमिकता है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को का जाल बिछाये जाने के साथ ही चारधाम, महानगरों में भी फोर- लेन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। जनता को यातायात की बेहतर सुविधाये मिल सकें। उन्होने कहा ओखलकांडा व बेतालघाट दूरस्थ इलाके हैं इसको ध्यान में रखते हुये प्रदेश सरकार द्वारा टेलीमेडिसन सेवाये प्रांरम्भ की है। जिसका लाभ ओखलकांडा व बेतालघाट की जनता को मिलने लगा है।


श्री भट्ट ने कहा की भीडापानी, लूगड, भटेलिया, धैना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से पैरवी की जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार जनता के साथ है उनकी समस्याओ का प्राथमिकता से निदान किया जायेगा।
क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैडा कहा कि उनका प्रयास विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में सड़क एवं स्वाथ्य सेवायें प्राथमिकता से पहुंचना है। उन्हाने बताया कि भारत सरकार द्वारा विकासखण्ड के दुर्गम क्षेत्रों में पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत 9 सड़कों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होने भीमताल में नवीन मंडी खोलने की मांग सांसद के समक्ष रखी। ताकि पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों को उनके उपज का बेहतर दाम मिल सकें।


कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैडा, धारी ब्लाक आशा रानी, प्रधान नारायण राम, कमल किशोर पाण्डे, अमित कुमार,नरेश कुमार, गीता कान्डपाल, पंजक बोरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन चन्द्र पुजारी, बिशन परगाई, निलाम्बर, अध्यक्ष दुग्ध संघ मुकेश बोरा, कुन्दन सिंह चुलवाल, देवन्द्र सिंह बिष्ट, दीवना सिंह मेहरा, देवेन्द्र असगोला, किशन सिंह बिष्ट सहित उपजिलाधिकरी विजय नाथ शुल्क, अधिशासीय अभियंता लो.नि.वि एबी कान्डपाल, पीएमजीएसवाई मीना भट्ट, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप, आदि मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *