हेमवती नंदन बहुगुण विश्वविद्यालय में व्याख्यान माला और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन




नवीन चौहान.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर फोल्क परफार्मिंग आर्ट्स एंड कल्चर, चौरास परिसर में विज्ञान भारती व यूसर्क के संयुक्त तत्वधान में “संजीवनी – स्वास्थय आउट रीच कार्यक्रम” पर एक दिवसीय व्याख्यान माला व ब्लड डोनेशन कैंप का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के द्वारा किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप का शुभांरभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति प्रो आरसी भट्ट, विशिष्ट अतिथि प्रवीण रामदास, राष्ट्रीय सचिव, विज्ञान भारती व विशेष अतिथि प्रो सतीश कुमार, संचालक, ब्लड डोनेशन कैंप के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रवीण रामदास ने वर्तमान परिदृश्य में भारतीय ज्ञान प्रणाली की प्रासंगिकता व उपयोगिता से छात्रों को अवगत कराया। विशेष अतिथि प्रो सतीश कुमार ने ब्लड डोनेशन से जुडी हुई भ्रांतियों को दूर करते हुए छात्रों को इस कैंप में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रो आर सी भट्ट ने अपने सम्बोधन में छात्रों की सामाजिक सेवाओं से जुडी इन गतिविधियों के लिए उनका उत्साहवर्धन किया व उन्हें आगे भी इन कार्यक्रमों से जुड़े को प्रोत्साहित किया। कुलपति प्रो अन्नुपूर्णा नौटियाल ने भी भारतीय विज्ञान प्रणाली की उपयोगिता, श्रीअन्न के गुणों पर पर विस्तृत रूप से चर्चा की और संजीवनी – स्वास्थय आउट रीच कार्यक्रम की सराहना व शुभकामनाये प्रेषित की। प्रो हेमवती नंदन पांडेय, प्रेजिडेंट, आई. आई.सी.,हे.नं.ब.ग.विश्वविद्यालय ने स्वागत प्रेषण कर सभी अतिथियों का अभिवादन किया व स्वास्थय कार्यक्रमों की महत्ता को पटल पर रखा। कार्यक्रम संयोजक डॉ मनीषा निगम ने कार्यक्रम के उद्देश्य तथा इसकी संरचना पर चर्चा की।

इस अवसर पर स्वास्थय से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्याख्यानों का आयोजन हुआ। व्याख्यान श्रृंखला में डॉ दीगर सिंह ने डेंगू, डॉ रोहित महर ने कैंसर, डॉ सुरेंदर पुरी ने टुबर क्युलोसिस और डॉ रविंद्र कुमार ने वेस्ट टू वेल्थ एन्वॉयरमेंटर मीडिएशन विषय पर व्याख्यान दिए। 55 विद्यार्थियों ने ब्लड डोनेशन कैंप में पंजीकरण कराया व 45 छात्र –छात्राओं ने ब्लड डोनेशन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीषा निगम ने किया। इस अवसर पर प्रो डी आर पुरोहित, डॉ डी के राणा, डॉ राम साहू डॉ गौरव जोशी, डॉ विवेक शर्मा, डॉ भूपिंदर मित्तल, डॉ आशीष बहुगुणा, डॉ भास्करन, डॉ शुभ्राकाला, डॉ हिमशिखा, डॉ सरला सकलानी, डॉ जसपाल चौहान इत्यादि उपस्थित थे। संयोजक आई. आई.सी. डॉ गौरव जोशी ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के लगभग 200 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *