पुलिस ने दो चोर पकड़े, चोरी की घटनाओं का खुलासा




नवीन चौहान.
ज्वालापुर पुलिस ने दो चोर गिरफ्तार किये हैं, पुलिस का दावा है कि पिछले दिनों स्टेट बैंक और यूवी कन्फैक्सनर्स की छत से चोरी किये गए एसी के कैम्प्रेशर आदि सामान की चोरी इन्हीं चोरों द्वारा की गई थी।
पुलिस के अनुसार दिनांक 03.02.21 को नितिन चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी चौहान इण्टरप्राईजेज सीतापुर थाना ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा लिखित सूचना दी गई थी कि दिनांक 02.02.21 की रात्री में अज्ञात चोरों द्वारा उनके कार्यालय व स्टेट बैंक सीतापुर के कार्यालय व यू0वी0 कन्फैक्सनर्स की छत से तीन ए0सी0 के कम्प्रेशर व तार चोरी कर लिए गए हैं। जिस पर थाना ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 60/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विवेक चन्द के सुपुर्द की गयी तथा दिनांक 14.02.21 को सचिन शर्मा शाखा प्रबन्धक बैंक आफ इण्डिया सराय ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित सूचना कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके बैंक की छत से एसी के कम्प्रेशर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दी जिस पर थाना ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 112/21 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान के सुपुर्द की गयी। उपरोक्त चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर महोदया व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया एवं क्षेत्र में आस पास सुरागरसी पतारसी करते हुए अज्ञात अभियुक्तगण की तलाश सुरागरसी पतारसी की गयी। आज दिनांक 15.02.21 को समय 17:10 बजे गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गायत्री विहार गेट सराय से दो अभियुक्तगण आफताब पुत्र सत्तार नि0 खजूरो वाली मस्जिद मौ0 घोसियान ज्वालापुर उम्र 22 वर्ष तथा तौसिब उर्फ भोंदू पुत्र अब्दुल हकीम नि0 गायत्री विहार सराय ज्वालापुर उम्र 19 वर्ष को मोटर साईकिल सुपर स्पलैण्डर पर सराय के बैंक आफ इण्डिया की छत से चोरी किये गए दो ए0सी0 के कम्प्रेशरों के अलग अलग पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर दिनांक 03.02.21 को चौहान इण्टरप्राईजेज सीतापुर, स्टेट बैंक सीतापुर के कार्यालय व यू0वी0 कन्फैक्सनर्स की छत से भी ए0सी0 के कम्प्रेशर व तार चोरी करना बताया उक्त ए0सी0 के कम्प्रेशर को अलग अलग पार्ट्स में अभि0गण द्वारा अभि0 तौसिब उर्फ भोंदू के गायत्री विहार सराय स्थित घर की छत से बरामद कराया गया। अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय प्रस्तुत किया जायेगा।
बरामद माल का विवरण-
1-दो ए0सी0 के कम्प्रेशर के अलग अलग पार्ट्स सम्बन्धित मु0अ0सं0 112/21 धारा 380, 411 भादवि ।
2- तीन ए0सी0 के कम्प्रेशर के अलग अलग पार्ट्स सम्बन्धित मु0अ0सं0 60/21 धारा 379, 411 भादवि ।
3- एक मो0सा0 सुपर स्पलैण्डर नं0 UK08AM 8824 (घटना में प्रयुक्त)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *