न्यूज 127.
अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग किशोरी को उस वक्त हवस का शिकार बनाया गया जब वह अपने दो छोटे भाईयों के साथ बकरी चराने गई थी। आरोप है कि आरोपी पीड़िता और उसके परिजनों को धमकी देकर समझोता करने का दबाव बना रहा है। आरोपी एक पार्टी का मंडल अध्यक्ष बताया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता के परिजनों ने राजस्व पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनकी नाबालिग बेटी अपने दो भाइयों के साथ बकरी चराने गई थी। तभी आरोपी वहां पहुंचा और किशोरी के भाइयों को चॉकलेट देकर वहां से दूर भेज दिया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के चले जाने के बाद पीड़िता ने अपने साथ बीती घटना की जानकारी परिजनों को दी। आरोपी घटना के बाद से लगातार पीड़िता के परिजनों पर शिकायत न करने और समझौता करने की धमकी देता रहा।
शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म किए जाने की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए सीएचसी ले जाया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो चक्का जाम किया जाएगा। एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने बताया कि राजस्व पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। मामले की विवेचना भी शुरू कर दी गई है। आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।