द विजडम ग्लोबल स्कूल में किया गया छात्र परिषद का गठन




हरिद्वार। स्कूल प्रबंध तंत्र और छात्र छात्राओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने हेतु द विजडम ग्लोबल स्कूल के छात्र छात्राओं ने अलग अलग व्यवस्थाओं के लिए प्रमुख छात्र एवं प्रमुख छात्रा व अन्य प्रतिनिधियों का चुनाव किया, जिसके लिए द विजडम ग्लोबल स्कूल के सभागार मे अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। अलंकरण समारोह में चुने गए हेड गर्ल, हेड बाॅय, हाउस कैप्टन, डिसीप्लीन परफेक्ट, कल्चरल परफेक्ट, हाॅस्पीटेब्लिटी परफेक्ट आदि को सेसे पहनाकर व बैच लगाकर दायित्व सौंपा गया। समरोह को मुख्य रूप से वैल्वलिन ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन यूसी जैन व स्कूल प्रधानाचार्य डा. अरूण कुमार सिन्हा ने सबोधित किया। ऋतम बंसल को पूरे स्कूल की हेड गर्ल तथा अनिकेत अरोडा को पूरे स्कूल का हेड बाॅय चुना गया तथा अक्षत जैन को वाइस हैड बाॅय व अभिलक्षिता अरोडा को वाइस हैड गर्ल चुना गया साथ ही अकांक्षा निमाकर, उज्जवल सेैनी, श्रेया भारद्वाज, समर्थ गोयल, पालय जैन, ऋदम वर्मा, नीलम शर्मा, कर्मठ सिंह, आर्यन सिंह, दिया बक्शी, अभय प्रताप सिंह, नूरांश जैन, हर्षित पांडे, त्रदिमा सिंह पलक सक्सेना, तृप्ति यादव, मलिका उप्पल, ईशा चैहान, पार्थ चुघ, मौ. जैद बेग, राजनंदिनी, अतिक्षा चैहान आदि को विभिन्न दायित्वों का प्रमुख बनाया गया तथा सभी को चेयरमैन यूसी जैन व प्रधानाचार्य डा. अरूण कुमार सिन्हा ने सेसे पहनाकर व बैच लगाकर विधिवत दायित्व सौंपा। इस अवसर पर चेयरमैन यूसी जैन ने कहा कि स्कूल प्रबंध तंत्र अपनी जिम्मदारियों व व्यवस्थाओं को लेकर निरंतर बेहतर प्रयासों की ओर अग्रसर रहता है लेकिन इसी क्रम में छात्र  छात्राओ की छोटी से छाटी समस्या भी प्रबंधतंत्र तक पहुंचे व छात्र छात्राओं तथा स्कूल प्रबंधतंत्र के बीच अच्छा तालमेल बन सके इन्हीं उद्देश्यों को लेकर छात्र छात्राओं को इस तरह के दायित्व सौंपे जाते हैं। उन्होंने सभी चुने गए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी अपने दायित्वों के निर्वहन को लेकर पूरी इमानदारी व निष्ठा के साथ सक्रिय रहें साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के दायित्वों के निर्वहन में निपुण छात्र छात्राओं में प्रतिनिधित्व की कौशलता में आगे बढने की अपार संभावनाएं होती हैं। स्कूल प्रधानाचार्य डा. अरूण कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि हमें तमाम उन अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरना है जिसको लेकर उन्होंने अपने बच्चों को द विजडम ग्लोबल स्कूल में प्रवेश दिलाया है। स्कूल का शिक्षक व प्रबंधतंत्र निरंतर बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर आगे बढ रहा है। इस अवसर व्यवस्थापक डा. अशोक त्यागी के साथ साथ शिक्षिका नीरज शर्मा, श्वेता कोचर, शिवम आहूजा, रागिनी सक्सेना, सीमा रावत, महिमा गंभीर, निधि बजाज, गितिका मान, ज्योत्सना, गीता ग्रोवर, नेहा, रूचि, आकृति, शिखा, मोनिका, जूही सिंह, जिज्ञासा, रिचा त्रिखा, अंजलि, इंदू, भवानी सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *