विद्यालयों एवं डायट भवन निर्माण कार्यो मेें आये तेजी: आयुक्त राजीव रौतेला




सोनी चौहान
मण्डलायुक्त राजीव रौतेला ने मण्डल में उच्च शिक्षा, माध्यमिक, बेसिक शिक्षा में विद्यालय, डायट भवनों के निर्माण कार्यो की गहन समीक्षा की। राजीव रौतेला ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में की। उन्होने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी विद्यालय एवं डायट भवन निर्माणाधीन हैं। उनके कार्यो मे प्राथमिकता निर्धारित करते हुये पूर्ण कराये जाएं। जिन कार्यो मेें धनराशि उपलब्ध नहीं हो रही है। उनकी सूची उन्हें उपलब्ध करायें ताकि वे उच्च स्तर पर वार्ता कर धनराशि उपलब्ध करायी जा सके।
सहायक निदेशक उच्चशिक्षा एचएस नयाल ने बताया कि मण्डल में 33 यूजी व 17 पीजी कुल 50 महाविद्यालय संचालित है। जिसमें से 13 महाविद्यालयों के भवन निर्माणाधीन हैं। जिस पर आयुक्त ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों व क्षेत्रीय जनता को शीघ्र लाभ मिले इसलिए कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल निर्माण निगम, उत्तर प्रदेश निर्माण निगम, ब्रिडकुल, कुमायू मण्डल विकास निगम एवं मण्डी समिति को निर्देश दिये। वे कार्यो मे गति लाकर विद्यालय भवनों के निर्माण कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने शीतलाखेत महाविद्यालय भवन हेतु चयनित वन भूमि का भूमि हस्तान्तरण प्रक्रिया मे तेजी लाने के निर्देश उच्चशिक्षा को दिये। उन्होने मुनस्यारी महाविद्यालय जिसकी दो मंजिलें पूर्ण हो चुकी है व तीसरी मंजिल का कार्य चल रहा है में गति लाते हुये आगामी जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि नया सत्र नये विद्यालय मे प्रारम्भ हो सके। आयुक्त कार्यदायी संस्था उत्तरप्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में निर्माणाधीन बहुउददेशीय हाॅल को आगामी फरवरी माह मे पूर्ण कर विद्यालय को हस्तगत करना सुनिश्चित करें।
आयुक्त ने माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा की समीक्षा करते हुये चनौलिया अल्मोडा, पाटली गंगोलीहाट व चम्पावत के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयोें के कार्यो को पूर्ण कराने के निर्देश अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को दिये साथ ही कहा इन विद्यालयोें मे जो कार्य पूर्व मे हुये है उनकी जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजें ताकि अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करायी जा सके। उन्होने राजकीय इन्टर कालेज दिनेशपुर हेतु प्राप्त धनराशि का उपयोग प्रमाण पत्र कार्यदायी संस्था को देने के निर्देश दिये ताकि अवशेष धनराशि शासन से अवमुक्त की जा सके। उन्होने रूद्रपुर, चम्पावत व बागेश्वर में निर्माणाधीन डायट भवनों की भी विस्तृत समीक्षा की साथ ही मिड-डे-मील, छात्रवृत्ति आदि की भी गहन समीक्षा की।
बैठक मेें निदेशक उच्च शिक्षा डॉ एनपी माहेश्वरी, अपर निदेशक डॉ मुकुल सती, उप निदेशक डॉ सुनील कुमार, डॉ केएस नेगी, सहा निदेशक डॉ एचएस नयाल, अशोक बाजपेयी, ओपी भटट, आरके आर्य, एसके सिह, सीके सकलानी, एनसी लोहनी, वाईएस रावत, रोहित, आरके पंत आदि मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *