​कनखल के लाटोवाली में सड़कों पर बह रहा है सीवर का गंदा पानी, क्षेत्र निवासी झेल रहे हैं दिक्कतें




सोनी चौहान
हरिद्वार के कनखल स्थित स्वामी बेलीराम उदासीन आश्रम के निकट लाटोवाली मौहल्ले में सीवर बहने से क्षेत्र निवासी दिक्कतें झेल रहे हैं। सीवर के ढक्कन नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। सड़कों पर गंदा पानी बहने के कारण लोगों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवर की गंदगी से उठने वाले सड़न बदबू से आसपास के लोगों का बुरा हाल है। सीवर के खुले ढक्कन दुर्घटनाओं को भी दावत दे रहे हैं। कई लोग दुर्घटना का शिकार हो भी चुके हैं। लंबे समय से चल रही समस्या का समाधान नहीं होने से स्थानीय लोगों में जलसंस्थान व प्रशासन के प्रति नाराजगी बनी हुई है। स्वामी बेलीराम उदासीन आश्रम के संतो महंत भी आश्रम के आसपास गंदगी होने से परेशान हैं। क्षेत्र निवासी दीपक ने बताया कि कुंभ मेला निकट है। लेकिन निर्माण कार्य अब तक पूरे नहीं हो पा रहे हैं। सीवर के गंदे पानी के कारण संक्रामक रोग फैलने की पूरी संभावनाएं बनी हुई हैं। कोरोना वायरस की वजह से लोग पहले ही डरे हुए हैं। कनखल में स्थिति यह है कि सीवर का गंदा पानी 24 घंटे सड़कों पर बह रहा है। जिससे स्कूल कालेज जाने वाले छात्रों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नयी सीवर लाइन बिछाने का कार्य भी बेहद धीमी गति से चल रहा है। घरों में भी सीवर का गंदा पानी प्रवेश कर रहा है। लेकिन सूचित किए जाने के बाद भी विभागीय अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। दीपक, सूरज, राजू, देवेंद्र कुमार, वंश वर्मा व किशन ने कहा कि अगर जल्द ही सीवर के ढक्कन नहीं लगाए गए तो विभागीय अधिकारियों के खिलाफ क्षेत्र की जनता आंदोलन चलाने के लिए मजबूर होंगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *