SSP डॉ मंजुनाथ टीसी ने हरेला पर्व पर किया वृक्षारोपण




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्व “हरेला” के अवसर पर धरती को हरा भरा रखने के लिए उधमसिंहनगर पुलिस ने जगह जगह वृक्षारोपण किया। एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टीसी ने अधीनस्थों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम पुलिस लाइन के अलावा जनपद के सभी थाना एवं शाखा प्रागंण में किया गया। इस दौरान फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए।

उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्व हरेले के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टीसी ने पुलिस लाईन रुद्रपुर में फलदार व छायादार वृक्ष लगाए व धरा को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में एसपी क्राइम, एसपी सिटी रुद्रपुर, एएसपी/सीओ सिटी रूद्रपुर, पुलिस उपाधीक्षक संचार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा भी पेड़ लगाकर धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना, चौकी, फायर स्टेशन व अन्य कार्यालयों में मौजूद पुलिस कर्मिकों द्वारा वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *