Ansul singh: 10 बीघा में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को प्राधिकरण ने किया ध्वस्त




Listen to this article

न्यूज 127.
होली से एक दिन पहले हरिद्वार ​रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से विकसित की जा रही एक कालोनी को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अशुंल सिंह के निर्देश पर सचिव मनीष सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
प्राधिकरण की टीम ने ग्राम जियापोता कटारपुर मार्ग हरिद्वार में भगवती विहार के पीछे स्थित लगभग 10 बीघा भूमि क्षेत्रफल पर प्रतीक अग्रवाल द्वारा किये जा रहे अनधिकृत निर्माण व विकास कार्य के सम्बन्ध व उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश नगर योजना और विकास अधिनियम 1973 की धारा 27 और 28 ) के अधीन नोटिस जारी कर स्थल पर किया जा रहे अनधिकृत निर्माण व विकास कार्य को बंद करने तथा कारण बताने हेतु प्रेषित किया गया। विपक्षी द्वारा नोटिस का कोई उत्तर नहीं दिया गया और ना ही स्थल पर अनधिकृत रूप से किया जा रहे निर्माण व विकास कार्य को रोका गया। अनधिकृत भू-विकासकर्ता द्वारा निरंतर आदेशों की अवहेलना करते हुए स्थल पर विकास कार्य जारी रखा गया। स्थल पर निर्माण व विकास कार्य ना रोके जाने के फलस्वरूप सचिव, हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के आदेशानुसार स्थल पर किये गये निर्माण व विकास कार्य को प्राधिकरण टीम द्वारा मौके पर ध्वस्त किया गया तथा अनधिकृत निर्माण व विकासकर्ता को निर्देशित किया गया कि प्राधिकरण की स्वीकृति प्राप्त किए बिना स्थल पर किसी भी प्रकार के निर्माण व विकास कार्य न करें।