न्यूज 127.
मसूरी में बीती देर रात पर्यटकों की कार हाथीपांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को मुजफ्फरनगर से चार युवक घूमने के लिए मसूरी आए थे। तभी उनकी कार हाथीपांव रोड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवर समेत चारों युवकों को खाई से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों की पहचान शशांक, अमन, करण और आकाश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है हादसे में ड्राइवर साहिल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे दून अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।